बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन, बिजली और पानी की समस्या से बुरा हाल, प्रदूषण से मिली राहत

शामली में रुक- रुककर हो रही बारिश से मौसम में आए बदलाव से ठिठुरन बढ़ गई है। गुरुवार को भी पूरे दिन तेज हवा के साथ बारिश होती रही। शाम के समय ओलावृष्टि होने से ठंड और अधिक बढ़ गई। बारिश से पारा चार डिग्री नीचे आ गया है। बारिश से शहर में गंदगी और कीचड़ से भी बुरा हाल हो गया है। खेतों में भी चने, मटर की फसलों को नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। गेहूं की फसल भी प्रभावित हुई है। 


 

उधर, झिंझाना क्षेत्र में बिजली गिरने से तीन मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि कई ग्रामीणों के लाखों के विद्युत उपकरण फुंक गए। शामली में बारिश के चलते प्रदूषण से भी राहत मिली है।

बुधवार सुबह से ही बारिश का क्रम जारी है। रात भर रुक- रुककर तेज और हल्की बारिश होती रही। गुरुवार तड़के काफी तेज बारिश हुई। करीब साढ़े आठ बजे धूप खिली तो लगा मौसम खुलेगा, लेकिन कुछ देर बार करीब साढ़े नौ बजे फिर से आसमान में काले बादल छा गए। दिन में ही रात जैसा दृश्य नजर आने लगा। घरों में लाइटें जलानी पड़ी और वाहन भी लाइट जलाकर सड़कों पर चल रहे थे। बारिश का ये क्रम सुबह से ही जारी रहा। शाम करीब तीन बजे हल्की धूप निकली। बारिश के चलते शहर का बुरा हाल रहा। सड़कों पर कई जगह बारिश का पानी भर गया था। कैराना रोड, करनाल रोड पर कई जगह सड़क और खड़ंजे पर पानी भरा था। इससे स्कूल के छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ी। सड़कों पर कीचड़ और गंदगी से बुरा हाल रहा। माजरा रोड, बुढ़ाना रोड पर भी बुरा हाल था।